Bihar Crime: पटना से पूर्णिया तक ताबड़तोड़ हत्याएं, विपक्ष बोला- 'महा जंगल राज'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 10:54 AM (IST)
बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि राज्य पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से दहल गया है। विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए इसे 'महा जंगल राज' करार दिया है। आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ पटना में ही बीते पांच महीनों में 114 हत्याएं हुई हैं। जुलाई महीने में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें मधुबनी, मधेपुरा, बेगूसराय, पटना, सीवान, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और वैशाली समेत कई जिलों में हत्या की कई वारदातें सामने आई हैं। 10 जुलाई 2025 को पटना में कारोबारी रमाकांत की हत्या हुई और 12 जुलाई को पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग के एक पार्क में अंधाधुंध फायरिंग ने दहशत फैला दी। एक संवाददाता के अनुसार, "सत्ता पक्ष के नेता भी जो हैं वो सुरक्षित नहीं हैं।" सरकार की तरफ से अपराध रोकने की रणनीतियों के बावजूद जमीन पर इसका असर नहीं दिख रहा है, जिससे आम लोगों में डर का माहौल है।