Bihar Law and Order: Patna में दूसरी हत्या, Nitish सरकार पर उठे सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 07:42 AM (IST)
पटना में खेमका हत्याकांड का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और हत्या हो गई है. पटना में एक स्कूल के मालिक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पटना के डीएवी स्कूल के पास रात के समय हुई. अजीत कुमार स्कूटर पर निकले थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि अजीत कुमार पटना में एक प्राइवेट स्कूल चलाते थे. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. पटना में तीन दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब किसी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. बिहार में चुनावी साल में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष ने कहा, "नीतीश जीके राज़ में हम एक बार स्पष्ट कर रहे है कोई भी सेफ नहीं है यही नीतीश जीके राज़ में ऐसा कौन सा वर्ग है? व्यवसायिक वर्ग हो, कारोबारी हो, डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, चाहे किसी भी प्रोफेशनल से हो। चाहे जर्नलिस्ट क्यों ना हो पीटाया है कि नहीं पीटाया है, मार खाया कि नहीं खाया? गोली मारा गया कि नहीं मारा गया?"