Bihar Crime: बिहार में हर दिन 578 अपराध...8 हत्याएं, सरकार पर उठे गंभीर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 06:14 PM (IST)
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक टीवी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान बिहार में प्रतिदिन होने वाले अपराधों के आंकड़े सामने रखे गए, जिनमें कुल 578 अपराध, 8 हत्याएं, 24 हत्या के प्रयास, 32 अपहरण और 2 बलात्कार के मामले शामिल हैं। एक प्रतिभागी ने सरकार की पारदर्शिता और उच्च दोषसिद्धि दर का दावा किया। वहीं, दूसरे प्रतिभागी ने लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि "छलनी पूछ रही है की कितना छेद व जिसमे 76 छेद है"। चर्चा में बिहार में भ्रष्टाचार और पलायन के मुद्दे भी उठाए गए। यह भी बताया गया कि बिहार डबल डिजिट ग्रोथ के मामले में देश में सातवें स्थान पर है और केंद्र से 7616 करोड़ रुपये मिले हैं। नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि पर भी बात हुई, लेकिन उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। दामाद आयोग और परिवारवाद की राजनीति पर भी सवाल उठे। तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी जिक्र हुआ।