Bihar Crime: ADG के बयान पर बवाल, बिहार में 55 हत्याओं से Law and Order पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 06:02 PM (IST)
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक टीवी चर्चा हुई. बहस की शुरुआत एक बड़े अस्पताल के भीतर हुई हत्या की घटना से हुई. एक अधिकारी ने बयान दिया कि अप्रैल और जून में ज़्यादातर हत्याएं होती हैं क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता. इस बयान की निंदा की गई और इसे गलत बताया गया. चर्चा में बताया गया कि बिहार में 17 दिन में 46 हत्याएं हुई थीं, जो बाद में बढ़कर 55 हो गईं. एक नेता ने कहा, "मैंने शादी ब्याह, मुंडन, धार्मिक अनुष्ठानों का सीज़न तो सुना था, हत्या का सीज़न नहीं सुना था." एक अन्य नेता ने 2004 और 2022 के अपराध के आंकड़े पेश किए, जिसमें हत्या और लूटपाट में कमी का दावा किया गया. हालांकि, विपक्ष ने इन आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि सुशासन का दावा खोखला है. खगड़िया में एक नेता की हत्या का भी ज़िक्र हुआ.