Azam Khan Released: 'अकेले रहने की आदत पड़ गई थी', SP से नाराजगी, BSP की अटकलें!
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2025 11:50 PM (IST)
बिहार में जन स्वराज के प्रशांत किशोर ने एनडीए के पांच प्रमुख नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर फर्जी डिग्री और हत्या के आरोप छिपाने का आरोप लगाया है, जबकि अशोक चौधरी पर दो साल में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है. मंगल पांडे की पत्नी के खाते में 2.12 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन और दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जे व हत्या के आरोप हैं. संजय जायसवाल पर पेट्रोल पंप से 5.87 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का आरोप है. इन आरोपों के बाद एनडीए के भीतर से ही सफाई की मांग उठी है. अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. उन पर और उनके परिवार पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जेल से निकलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव से बात नहीं की, जिससे सपा में उनकी नाराजगी की अटकलें तेज हो गई हैं. आजम खान ने बसपा में जाने की संभावना को भी खारिज नहीं किया है, जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. अखिलेश यादव मुस्लिम वोटरों को खोना नहीं चाहेंगे, खासकर रामपुर में जहां मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट दिया गया है.