Bihar CM Face: NDA में CM पद पर 'महाभारत', क्या Nitish Kumar कमजोर कड़ी?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Aug 2025 05:38 PM (IST)
बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान जारी है. गठबंधन के भीतर ही नीतीश कुमार के CM फेस होने पर सवाल उठ रहे हैं. एक प्रवक्ता ने कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा होती है कि उनके नेता सर्वोच्च पद पर जाएं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष और गठबंधन के नेता ने स्पष्ट किया है कि बिहार में CM पद की कोई वेकेंसी नहीं है. वहीं, एक पूर्व नेता ने दावा किया है कि "नीतीश जी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे" और यह चुनाव उनके चेहरे पर नहीं लड़ा जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार के मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने की बात भी कही. इस पर पलटवार करते हुए एक अन्य नेता ने इसे भ्रम फैलाने की कोशिश बताया और कहा कि CM पद हलुआ नहीं है, जिसे प्लेट में सजाकर दिया जाए, जनता जिसे चुनेगी वही CM बनेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने BJP पर CM पद को 'चटनी' बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे कब किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे.