Bihar Chapra Violence: बिहार के सारण की जनता ने खुद बताया मतदान के बाद हुई हिंसा की आंखो-देखी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 May 2024 11:00 AM (IST)
बिहार में चुनाव के समय हिंसा कोई नई बात नहीं है, हालांकि पहले की तुलना में अब इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई है. एक बार फिर मंगलवार (21 मई) को पांचवें चरण के चुनाव के बाद छपरा में भड़की हिंसा के बाद बिहार सुर्खियों में आ गया. 20 मई को हुए सारण लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच था, जो राजनीतिक तौर पर एक दूसरे के घोर विरोधी हैं. चुनाव के दिन से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और झड़प की खबर आने लगी थी, लेकिन 21 मई को उसकी प्रकाष्ठा देखने को मिली