Bihar Cabinet Expansion: MLA जमा खान भी बनेंगे मंत्री, BSP से JDU में आने की बतायी वजह
एबीपी न्यूज़ | 09 Feb 2021 12:54 PM (IST)
बीएसपी से जेडीयू में शामिल हुए विधायक जमा खान भी आज मंत्री बनने जा रहे हैं. जमा खान ने एबीपी न्यूज़ से कहा पार्टी के अंदर बहुत गड़बड़ी थी जिस वजह से वो जेडीयू में शामिल हुए. क्या मंत्री बनने की शर्त पर वो जेडीयू में शामिल हुए थे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी.जेडीयू में रहकर सही से विकास हो पाएगा क्षेत्र का इसलिए शामिल हो गए.