Bihar Cabinet Expansion : सम्राट चौधरी को छोड़ सभी के विभाग बदले गए | Nitish Kumar | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Feb 2025 03:31 PM (IST)
कल बिहार में बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए और बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं....डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है...डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास अब कृषि विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग होगा...विजय सिन्हा के पास पहले पथ निर्माण मंत्रालय था....नए मंत्री संजय सरावगी को दिलीप जायसवाल वाला राजस्व और भूमि सुधार मंत्रालय दिया गया है....जीवेश मिश्रा को नगर विकास मिला जो पहले नितिन नवीन के पास था....नितिन नवीन को पथ निर्माण मिला है...ये पहले विजय सिन्हा के पास था...HAM पार्टी से मंत्री संतोष सुमन का विभाग भी बदला गया