Bihar Bridge Collapse: बिहार के छपरा में एक और पुल गिरा | Bihar News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jul 2024 08:38 AM (IST)
Bihar Bridge Collapse: बिहार के छपरा में एक और पुल गिरा | Bihar News बिहार में निर्माण अधीन निर्मित फूलों की गिरने और धंसने का सिलसिला काफी हो गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर 13 पुल गिर गए हैं. अररिया किशनगंज मधुबनी सिवान और पूर्वी चंपारण में यह घटनाएं सामने आई है. पुल गिरने की इन घटनाओं के बाद मरम्मत कार्यों और निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों द्वारा इसकी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है तो वहीं तमाम मामलों में जांच चल भी रही है...छपरा में एक और पुल गिरा देखिए पूरी खबर सिर्फ एबीपी न्यूज़ पर