Bihar Breaking: Samastipur कोर्ट में पुलिस की चूक, पेशी में लाए 5 कैदी फरार | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 04:39 PM (IST)
abp news: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से पांच कैदी फरार हो गए हैं, यह घटना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाती है. फरार कैदियों में Anil Julius लूटकांड का आरोपी Rajnandan उर्फ Chhotu उर्फ Hunter भी शामिल है, जिन्हें पुलिस पेशी के लिए लाई थी. पुलिस ने एक कैदी को पकड़ लिया है, जबकि अन्य चार भागने में सफल रहे. #securitylapse #prisonerescape #samastipur #biharpolice #policenegligence #courtsecurity #crimenews #biharnews #ontherun #aniljuliusrobbery #rajnandan #chhotu #hunter #abpnews #कैदीफरार