Bihar Breaking: Katihar में मिड डे मील में छिपकली, छात्रा बीमार, Principal पर Action की मांग!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 23 May 2025 09:43 AM (IST)
Bihar Breaking: Katihar में मिड डे मील में छिपकली, छात्रा बीमार, Principal पर Action की मांग! बिहार के कटिहार स्थित एक सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को परोसे गए मिड डे मील में मरी हुई छिपकली पाई गई, जिसके बाद एक छात्रा की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक प्रभावित विद्यार्थी ने बताया, “खाना खा रहे थे उसमें गिर गिर के गिरी,” और इस घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए Principal के Transfer की मांग की है। स्कूल के Principal ने शिक्षकों की लापरवाही को स्वीकार कर लिया है, जबकि ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।