Bihar: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान, 'बिहार में भी लागु हो योगी मॉडल' | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Sep 2024 03:11 PM (IST)
Bihar: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान, 'बिहार में भी लागु हो योगी मॉडल'.... बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बोले-बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम तब ही लग पायेगा जब यूपी की तरह एनकाउंटर नीति बिहार में अपनायी जायेगी. बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये योगी मॉडल अपनाया जाए व एनकाउंटर किया जाए. स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को फांसी दी जाए.जबतक एनकाउंटर मॉडल नहीं अपनाया जायेगा तबतक अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहेगा...सरकारी अधिकारी, पुलिस निरंकुश है. इन लोगों को कंट्रोल करने की जरुरत है बता दें बिहार में एनडीए सरकार है. नीतीश के पास गृह विभाग है. अपनी ही सरकार पर बीजेपी विधायक सवाल उठा रहे हैं.