Bihar Assembly Polls: Ara में आज Chirag की हुंकार, LJP(R) के एजेंडे का होगा ऐलान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 12:12 PM (IST)
Bihar Assembly Polls: Ara में आज Chirag की हुंकार, LJP(R) के एजेंडे का होगा ऐलान लोक जन शक्ति पार्टी आर (LJP-R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज आरा के रमना मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करेंगे, जहाँ पार्टी अपने विज़न और चुनावी एजेंडे का ऐलान करेगी। LJP-R सांसद अरुण भारती के अनुसार चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, हालांकि चिराग का कहना है कि उनकी सीट का फैसला पार्टी बैठक में होगा। सूत्रों के मुताबिक, LJP-R विधानसभा चुनाव में 25 से 28 सीटों पर ही लड़ेगी और सात-आठ और ऐसे कार्यक्रम करने की योजना है।