Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2-3 चरणों में होगा चुनाव! | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Sep 2025 01:18 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में संभव है। यह चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। मतदान नवंबर महीने में होने की संभावना है। इलेक्शन कमीशन दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा करेगा। मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच की जा सकती है। विधानसभा का कार्यकाल 22 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव आयोग को इससे पहले पूरी प्रक्रिया संपन्न कर नई विधानसभा का गठन करना है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी और छठ पूजा से पहले मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।