Bihar Election Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज शाम 4 बजे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 11:14 AM (IST)
आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने जा रहा है। चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन तारीखों की घोषणा करेगा। बिहार में नई विधानसभा का गठन 22 नवंबर तक होना है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यह पहला मौका होगा जब 2003 के बाद 2025 में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन वोटर लिस्ट के बाद बिहार में वोट डाले जाएंगे। सत्ताधारी गठबंधन ने सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद न होने का दावा किया है और विकास को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बताया है। वहीं, विपक्षी दल ने सरकार से "20 वर्षों का हिसाब" मांगा है और "डबल इंजन सरकार की नाकामी" पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी दल ने "पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई" वाली सरकार देने का वादा किया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कम चरणों में चुनाव कराने की मांग की है।