Bihar Alliance: AIMIM का 'थर्ड फ्रंट' दांव, RJD को झटका?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 10:42 AM (IST)
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्य भूमिका में है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शामिल होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. AIMIM महागठबंधन में शामिल होना चाहती है ताकि सेक्युलर वोटों का बिखराव न हो. AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. चिट्ठी में लिखा है, "अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेक्युलर वोटों का बिखराव नहीं होगा और अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी." हालांकि, RJD की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. इसके बाद AIMIM ने तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत दिए हैं. RJD ने AIMIM को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी टीम' बताया है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने अचानक मैदान में उतरकर पांच विधायक जीते थे, हालांकि बाद में एक को छोड़कर सभी RJD में शामिल हो गए थे. अब एक बार फिर 2025 विधानसभा चुनाव से पहले यह स्थिति तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बन सकती है.