Bareilly में बड़ा बवाल टला..लोगों ने रूकाया था बारावफात का जुलूस | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Sep 2024 10:15 AM (IST)
ABP News के अनुसार, यूपी के बरेली में बारावफात के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। हिंदू समुदाय के लोगों ने जुलूस का रास्ता रोक दिया, जिससे तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की। रात भर चले इस तनाव के बाद, पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने अपने-अपने घरों की ओर लौटकर स्थिति को शांति में लाने का प्रयास किया। स्थानीय प्रशासन अब हालात को सामान्य करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयासरत है।