Ramjanmabhoomi Trust के सचिव Champat Rai का बड़ा बयान, कहा - PM Modi विष्णु के अवतार
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Dec 2023 10:19 AM (IST)
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बड़ा बयान दिया है... उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी विष्णु के अवतार हैं... हिंदुस्तानी परंपरा में राजा विष्णु का अवतार होता है... रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री यजमान नहीं बल्कि श्रद्धालु के रूप में शिरकत करेंगे... उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 6000 लोगों को बुलाया गया है... मंदिर में तमाम काम पूर्णता पर है.. गर्भगृह और फर्श लगभग तैयार कर लिया गया है