Mukhtar Ansari की मौत पर बड़ा खुलास, इस वजह से हुई थी माफिया की मौत | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Sep 2024 01:10 PM (IST)
ABP News के अनुसार, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी, यह खुलासा मजि स्ट्रियल जांच में हुआ। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है। इससे पहले, मुख्तार अंसारी के परिजनों ने आरोप लगा या था कि उन्हें जहर देकर मारा गया था। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद थे और उनकी मौत बांदा मेडि कल कॉलेज में इला ज के दौरान हुई थी। जांच के निष्कर्ष ने उनके मौत के कारण पर स्प ष्टता प्रदान की है और परिजनों के आरो पों की पुष्टि नहीं की है।