Raja Raghuvanshi Case में बड़ा खुलासा, राजा की 'आत्मा' करेगी अब Sonam Raghuvanshi का पर्दाफाश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jun 2025 02:45 PM (IST)
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या से कुछ घंटे पहले, उन्हें और उनकी पत्नी सोनम (मुख्य आरोपी) को मेघालय के हरे-भरे पहाड़ों की एक खड़ी चोटी पर ट्रेकिंग करते देखा गया था। एक पर्यटक द्वारा "गलती से" शूट किए गए वीडियो में रघुवंशी 23 मई को सुबह करीब 9:45 बजे पहाड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। राजा की हत्या कर दी गई और उसी दिन दोपहर में तीन हत्यारों ने शव को एक खाई में फेंक दिया - जिन्हें सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने किराए पर रखा था।