ED की बड़ी कार्रवाई..पटना से गिरफ्तार हुए IAS Sanjiv Hans और विधायक गुलाब यादव | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2024 09:48 AM (IST)
आईएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को ED ने गिरफ्तार कर लिया है.. दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है... ED की टीम ने संजीव हंस को पटना में उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है.,, संजीव हंस 1997 बैच के IAS हैं...ED का दावा है कि संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है. उन्हें ईडी ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के मामले में ही अरेस्ट किया है. संजीव हंस के साथ जिन गुलाब यादव की गिरफ्तारी हुई है, वह दिल्ली में उनके करीबी सहयोगी रहे हैं.