Habibganj Railway Station का नाम बदलने पर क्या बोली कांग्रेस? देखिए
ABP News Bureau | 13 Nov 2021 08:42 PM (IST)
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की और से हबीबगंज स्त्रेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन करने पर भोपाल के कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने विरोध किया है. कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने कहा की हबीबगंज स्टेशन निजी हाथों में बेच दिया गया और अब नाम भी बदल दिया. शिवराज सरकार इसे इवेंट बना रही है जो ठीक नहीं हैं. पी सी शर्मा ने कहा कि कुछ साल पहले तक सारे बीजेपी नेता इस स्टेशन को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करना चाहते थे मगर अचानक ये रानी कमलापति याद क्यों आ गईं.