Bhopal Bulldozer Action: तीनों Rape आरोपियों के घर जमींदोज!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Sep 2025 12:26 PM (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ रेप और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले के तीनों आरोपी फरहान, सात और साहिल के घरों को जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बुलडोजर से तीनों आरोपियों के घर तोड़े जा रहे हैं। इन तीनों युवकों पर प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप करने और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पहुंचने पर लोगों ने इनकी जमकर पिटाई भी की थी। जिसके बाद अब कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद इनके घर को जमींदोज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर की जा रही है, जो कानून के उल्लंघन पर सख्त संदेश देती है।