Garba Entry Restrictions: Bhopal में Garba पंडालों के बाहर 'नो एंट्री' के होर्डिंग्स, Garba Jihad रोकने की अपील
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 04:50 PM (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरबा पंडालों के बाहर हिंदू संगठनों ने होर्डिंग्स लगाए हैं। इन होर्डिंग्स के माध्यम से गरबा जिहाद से बचने की अपील की जा रही है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम युवक गरबा पंडालों में हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने के मकसद से प्रवेश करते हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि गरबा नाइट के दौरान कोई भी मुस्लिम युवक पकड़ा जाता है तो उसकी पिटाई की जाएगी। इस बार गरबा के लिए खास गाइडलाइन तैयार की गई है। इन गाइडलाइन का पालन करने वालों को ही पंडाल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। होर्डिंग्स पर लिखा है, "गरबा मेले के पंडाल में वही व्यक्ति आ सकता है जिसके माथे पर तिलक लगा हो, हाथ में कलावा बंधा हो, आधार कार्ड हो, गंगाजल, गौमूत्र से आचमन करे, माँ दुर्गा की तस्वीर को नमन करे।" इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है, "दरबा में जिहादियों का आना सख्त माना है। पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी।" नवरात्रि के पहले दिन से ही गरबा पंडालों की शुरुआत हो गई है। कई हिंदू संगठन गैर-हिंदुओं के गरबों में आने का विरोध कर रहे हैं।