भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगे गए 50 लाख रुपये | ABP News
बिहार में इन दिनों नेताओं और अभिनेताओं को फोन पर धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी कुछ दिनों पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) को धमकी मिली थी. हालांकि मामला कुछ और था लेकिन अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनसे फोन पर 50 लाख रुपये मांगे गए हैं. इस मामले में अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की जो रंगदारी मांगी गई है इसके लिए उन्हें बीते सोमवार (11 नवंबर) की देर रात फोन आया था. एक नहीं बल्कि दो-दो बार उन्हें फोन आया था. पहला कॉल रात के 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर उनके मोबाइल पर आया था. फोन करने वाले ने कहा कि अगर दो दिन में रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा.


























