Bharat Ratna to Karpoori Thakur: नीतीश के परिवारवाद पर दिए बयान से बिहार की3 सियासत एक बार फिर गरमाई
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jan 2024 10:57 AM (IST)
कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती नीतीश ने मन की कही..कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के एलान के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद. कर्पूरी ठाकुर परिवार को कुछ नहीं किए, जब चले गए तो हमने किया.बहुत लोग परिवार को ही बढ़ाते हैं, कर्पूरी ठाकुर से नहीं सीखते.