Kolkata Doctor Case : भद्रलोक की 'निर्भया' CBI को क्या क्लू मिला? Sanjay Roy | Breaking News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Aug 2024 10:54 PM (IST)
सीबीआई ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है...ताकि आठ और नौ अगस्त की रात का पूरा सच जल्द से जल्द सामने आ सके..सीबीआई की टीम मे आज फिर कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की..एक टीम आरोपी संजय रॉय के घर भी पहुंची..इस बीच कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी भी सौंपी हैं..सूत्रों के मुताबिक ये डायरी मृतका की लाश के पास से मिली थी...डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे..लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में सीबीआई पूरा सच सामने लाने की कोशिश कर रही है..लेकिन अब भी कई सवालों का जवाब मिलना बाकी है.. सबसे बड़ा सवाल ये है कि देश को झकझोर देने वाली वारदात के कितने गुनहगार हैं..कौज हिस्सेदार है.. और कौन जिम्मेदार हैं.. 9 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक की कड़ियों को सिलसिलेवार तरीके से बताती ये रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए।