Bengaluru Stampede: Government Manufactured भगदड़? CM-DCM से इस्तीफ़े की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jun 2025 11:36 AM (IST)
कर्नाटक के Bengaluru स्थित Chinnaswamy Stadium में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मृत्यु हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए. एक वक्ता ने इसे "Government Manufactured Stampede" करार देते हुए सवाल उठाया कि क्या यह केवल एक दुर्घटना थी, और Chief Minister Siddaramaiah के इस कथित कथन पर कि "ऐसे स्टाम्प तो बाकी जगहों में होते रहते हैं," आपत्ति जताई. Police की अनुमति के बिना Victory March के आयोजन और मौतों के बावजूद समारोह जारी रहने पर भी गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं.