Bengal Bandh: मुरलीधर सेन लेन पर बीजेपी कर रही प्रदर्शन, सुकांता मजूमदार भी मौजूद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Aug 2024 03:43 PM (IST)
Kolkata News: कोलकाता में BJP का प्रदर्शन जारी..मुरलीधर सेन लेन पर BJP का प्रदर्शन ..सुकांत मजूमदार भी प्रदर्शन में मौजूद.. कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को ' नबन्ना अभियान ' मार्च के हिंसक हो जाने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर अराजक दृश्य देखे गए. मार्च के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए. हंगामे के बीच एक प्रदर्शनकारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, हम न्याय के लिए आए हैं... ये ममता की पुलिस है. वे सच छिपा रहे हैं."