Bihar Election से पहले Prashant Kishor का Tejashwi Yadav और Congress पर बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 05 May 2025 12:00 PM (IST)
Bihar Election से पहले Prashant Kishor का Tejashwi Yadav और Congress पर बड़ा बयान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है, तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं। यह (आरजेडी) एक परिवार आधारित पार्टी है, और इस पर किसी चर्चा की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह लालू यादव की पार्टी है, और उनके बेटे ही चेहरा होंगे। बिहार में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है।