Bullet Camera Election with Chitra Tripathi: धारावी के 'सपनों' पर संग्राम...क्या होगा अंजाम? | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 Nov 2024 07:46 PM (IST)
Bullet Camera Election with Chitra Tripathi: मुंबई के वर्ली से शुरू हुआ बुलेट कैमरा इलेक्शन का ये सफर...कोपरी पाचपाखाडी... औरंगाबाद... और मानखुर्द शिवाजी नगर की जनता के मिजाज को समझते और आपको ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हुए 5वें दिन मुंबई के धारावी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा.... जहां संकरी गलियों और बिखरे हुए बिजली के तारों ने बुलेट टीम का स्वागत किया...चित्रा त्रिपाठी के साथ धारावी विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल.