Bihar Election 2024: मुंगेर में बाहुबली Vs बाहुबली की लड़ाई...Anant Singh vs Anita Devi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 10 May 2024 11:42 PM (IST)
बात बिहार की चुनावी लड़ाई से.. चौथे फेज के चुनाव के लिए मुंगेर की सीट बिहार में सबसे चर्चित सीट हो गई है । बाहुबली अनंत सिंह जब से परोल पर बाहर आये हैं तब से पूरे इलाके का सियासी माहौल गर्माया हुआ है । आरजे़डी उम्मीदवार अनिता देवी के पति बाहुबली अशोक महतो ने अनंत सिंह को चुनौती देकर सिय़ासी खलबली मचा दी है और अब तो यहां बाहुबली बनाम बाहुबली की लड़ाई होती दिख रही है ।