Bareilly Violence: UP में 'I Love Mohammad' बवाल, CM Yogi की चेतावनी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 01:10 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे पर 'I Love Mohammad' को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष टौकीर रजा समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है और छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि मौलाना भूल गया कि शासन किसका है और "ऐसा सबक सिखायेंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएँगी।" बरेली में प्रदर्शन दंगे में बदल गया, वहीं मऊ, कानपुर, लखनऊ, श्रावस्ती और कासगंज जैसे कई अन्य जिलों में भी उपद्रव की मंशा से लोग सड़कों पर उतरे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हिंसा की साजिश पांच दिनों से चल रही थी। पुलिस उपद्रवियों पर NSA के तहत कार्रवाई करेगी और आयोजकों के खिलाफ भी NSA लगाया जा सकता है। साजिश में शामिल लोगों की पहचान कॉल डीटेल्स रिकॉर्ड और CCTV फुटेज के जरिए की जा रही है। इस बीच, लखनऊ में 'I Love Yogi' और 'I Love Bulldozer' मुहीम भी शुरू हो गई है, जिसके पोस्टर लगाए गए हैं।