Bareilly Violence: बरेली हिंसा के दो आरोपी ENCOUNTER में घायल, SP City की GUN बरामद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 01:26 PM (IST)
बरेली हिंसा में शामिल दो आरोपियों इदरीस और इकबाल का एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उनके पैर में लगी। इन आरोपियों के पास से SP City के गनर से लूटी गई बंदूक भी बरामद हुई है। अब तक इस मामले में कुल 75 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इदरीस और इकबाल शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और उन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस इस हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई भी जारी है। इस बीच, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को बरेली जाने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया। एक अज्ञात वक्ता ने कहा, "कानून के दो रूप दिखाई दे रहे हैं, इसके अंदर समझना पड़ेगा। मैं मुसलमानों के तमाम दानिश्वर लोगों से तमाम ओले, मैं इकराम से अपील करता हूं की इसमें आगे आकर के पहल करे।"