Bareilly Violence: मौलानाओं में फूट, Police साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:06 PM (IST)
बरेली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एक साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है। इस घटना के बाद बरेली में हुए बवाल पर मौलानाओं में भी फूट पड़ गई है। एक तरफ कुछ मौलाना 'आई लव मोहम्मद' के नाम पर हुए प्रदर्शन को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ मौलाना पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस पूरे मामले में अमन शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। एक बयान में कहा गया है कि "पैगम्बर इस्लाम से मोहब्बत का यही तरीका है के किसी को तकलीफ ना पहुंचाए... और अमन शांति को बनाए रखें क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम दिया है।" यह भी स्पष्ट किया गया कि अपने मजहब पर आजादी के साथ अमल करना हिंदुस्तान के हर मुसलमान को संविधान द्वारा दिया गया हक है। नौजवानों से विशेष रूप से अमन शांति बनाए रखने की अपील की गई है।