Bareilly Violence: मौलाना Tauqeer Raza गिरफ्तार, CM Yogi का 'दंगाइयों' को कड़ा संदेश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 08:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा के मामले में मौलाना तौकीर रजा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इस बवाल की साजिश पिछले सात दिनों से रची जा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाईयों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. हिंसा के बाद पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, चाकू, पेट्रोल और भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद किए हैं. इस मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर रजा का नाम शामिल है. पुलिस ने तौकीर रजा को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है और जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. SIT गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेगी. इस घटना के बाद लखनऊ में 'आई लव योगी आदित्यनाथ' और 'आई लव बुलडोजर' के पोस्टर भी लगाए गए हैं. दूसरी ओर, मूसा नदी में आई भीषण बाढ़ ने स्थानीय जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इलाके में जलभराव के कारण पीने के पानी और खाने का संकट गहरा गया है. कई निवासियों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. सैलाब के बीच लोग अपने घरों से सामान निकालते दिखे, जबकि मूसा नदी के तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं. इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है.