Bareilly Violence: बरेली में 'अलर्ट', इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर Police तैनात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 03:50 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले जुमे को हुई हिंसा के बाद आज शांति बनी हुई है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने पूरे बरेली को अलर्ट पर रखा है और हजारों सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है और खुद SSP ग्राउंड पर मोर्चा संभाले हुए हैं. इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. 26 सितंबर को आला हजरत मस्जिद के बाहर हुए बवाल के बाद पुलिस पर पत्थर फेंके गए थे और 'I Love Mohammed' के पोस्टर लेकर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था. मस्जिद की दीवारों पर लगे पोस्टरों में से एक पर लिखा है, "अलैली वसल्लम से मोहब्बत का इजहार करना जुर्म है तो ये जुर्म हम हर रोज़ करेंगे।" पुलिस ने लोगों से जुमे की नमाज़ के बाद अपने घरों को लौटने की अपील की है. पुलिस CCTV और ड्रोन से निगरानी कर रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.