Poster Row: 'I Love Mohammad' के जवाब में 'I Love Yogi Adityanath' और 'Bulldozer'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 08:42 AM (IST)
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और 28 को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, यह हिंसा तौकीर रजा का वीडियो देखने के बाद लोगों के इकट्ठा होने से भड़की थी. पुलिस जल्द ही तौकीर रजा से पूछताछ कर सकती है, जिन्हें नजरबंद रखा गया है. पुलिस इसे सोची-समझी साजिश बता रही है. तौकीर रजा ने अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार होने और पत्थरबाजी के आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस पर मुसलमानों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर-बैनर लेकर हुए प्रदर्शन के बाद हालात बिगड़े और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कानपुर, बरेली और अलीगढ़ के बाद अब मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर दिखे हैं. इसके जवाब में, विभिन्न शहरों में 'आई लव महादेव' वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इसी क्रम में, लखनऊ की सड़कों पर 'आई लव योगी आदित्यनाथ' और 'आई लव बुलडोजर' वाले पोस्टर सामने आए हैं. इन पोस्टरों में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ बुलडोजर भी है. ये पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव अवित त्रिपाठी ने लखनऊ के मलूक चौराहे और राजभवन चौराहे पर लगाए हैं. इन्हें 'आई लव मोहम्मद' अभियान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जो पोस्टर के माध्यम से समुदायों की अभिव्यक्ति का उदाहरण है.