Bareilly Jumma Security: बरेली में हाई अलर्ट, 8500 पुलिस बल तैनात, प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 03:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद आज जुमे की नमाज़ को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद फ्लैग मार्च निकाला और शहर को चार सुपर ज़ोन तथा चार स्पेशल ज़ोन में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। कुल 8500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। छतों पर भी पत्थरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने नमाज़ के बाद लोगों से शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील की है। धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "मैं तमाम मुसलमानों से ये अपील करूँगा की जुमे की नमाज़ बहुत तमाम से पढ़ें और नमाज़ पढ़ने के बाद में वो अपने घरों में चले जाएं। मैं तमाम लोगों से हमने शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।" स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि कोई अप्रिय घटना न हो। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं।