Bareilly Bulldozer Action: बरेली में Mohsin Raza के अवैध निर्माण पर चला 'बुलडोजर'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 07:46 AM (IST)
26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हिंसा भड़काने के आरोपी तौकीर रजा के करीबियों पर लगातार एक्शन हो रहा है। नगर निगम की टीम ने मोहसिन रजा के अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन को बुलडोजर से तोड़ दिया। नगर निगम ने कब्जा की गई जमीन पर खड़े रिक्शों को भी हटाया। बुलडोजर कार्रवाई का मोहसिन रजा और उनके परिवार ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने मोहसिन रजा को हिरासत में ले लिया। मोहसिन रजा को मौलाना तौकीर रजा का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि, मोहसिन रजा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, 'से मेरा कोई वास्ता नहीं है, न था 2005 में मैं इतहाद मिलना छोड़ चुका हूँ, मेरा उनसे कोई वास्ता नहीं है।' पुलिस ने 26 सितंबर को बिना अनुमति जुलूस निकालने और लोगों को भड़काने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा के एक और करीबी डॉक्टर नफीस को भी गिरफ्तार किया है। हिंसा में शामिल अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है।