Barabanki Temple Stampede: अवसाणेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, 29 जख्मी | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 08:18 AM (IST)
बाराबंकी के अवसाणेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सुबह से ही शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी। बाराबंकी के इस महादेव मंदिर की भक्तों में बहुत मान्यता है। मौके पर पहुंचे DM का बयान सामने आया है कि वहां जो बंदर थे, उनकी कूदफांद से बिजली के तार टूट गए और बिजली के तार टूटकर टीन शेड पर गिरने से वहां करंट आ गया, जिससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई और भगदड़ मच गई। पुलिस दल को श्रद्धालुओं को किनारे लाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में भक्त महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे।