Reel Viral: बाराबंकी में Reel पर बवाल, Police के सामने लड़की का हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 07:50 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक इंस्टाग्राम Reel को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. बड़ोपुर थाने के सामने एक युवती ने Reel बनाई थी, जिसे 'Zoya Khan' नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. इस Reel को लाखों व्यूज मिले. जब पुलिस वीडियो डिलीट करवाने के लिए युवती के घर पहुंची, तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. दारोगा और महिला सिपाही के सामने ही युवती ने वीडियो डिलीट करने से साफ इनकार कर दिया. युवती ने हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमकी भी दी. उसने कहा, "वीडियो में मिलियन व्यूस चल रहे हैं, इस से हम डिलीट नहीं करेंगे। ज्यादा दबाव डाला तो फांसी लगा लेंगे।" यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Reel बनाने का यह क्रेज हंगामे की वजह बन गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.