बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर लगा बैन, जानिए किसानों पर क्या असर पड़ेगा ? | ABP News
ABP News Bureau | 05 Sep 2023 08:51 AM (IST)
दुनिया भर में भारत के बासमती की धूम है. पर हाल ही में बासमती के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने से किसान भी नाखुश है और एक्सपोर्टर परेशान. इसमे एक एंगल और है, भारत सरकार के फैसले का फायदा पाकिस्तान को मिलने वाला है...