Kolkata Rain Alert:कोलकाता में आज भी भारी बारिश की चेतावनी | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 09:58 AM (IST)
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर बलोच विद्रोहियों ने हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और पाकिस्तानी सैनिकों के हताहत होने का दावा किया गया. देश में कई सड़क हादसे भी दर्ज किए गए; अलीगढ़ में मिनी ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में ट्रेलर की टक्कर से तीन लोगों की जान चली गई. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से पूर्व उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें 19 देशों ने हिस्सा लिया और पांच प्रस्ताव पारित हुए. फरीदाबाद में एक थार ने प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया, वहीं इंदौर में पेशाब करने से रोकने पर एक शख्स ने बंदूक निकाली, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में डीजल सब्सिडी समाप्त होने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. हैदराबाद और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई. बिहार की राजनीति में नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें हत्या का अभियुक्त होने की जानकारी चुनाव हलफनामे में छिपाने और फर्जी डिग्री का मामला शामिल है. इन आरोपों के जवाब में मानहानि का नोटिस भेजा गया, जिस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मानहानि का नोटिस भेजना क्लीन चिट नहीं है.' प्रशांत किशोर और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच सियासी तकरार बढ़ गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक नेता पर अपनी बेटी के लिए टिकट खरीदने का भी आरोप लगा था.