Wolf Terror: Bahraich में भेड़िए का खौफ, गांव वाले कर रहे पहरेदारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 07:22 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के Bahraich जिले में पिछले कई दिनों से एक भेड़िए का खौफ बना हुआ है। भेड़िए ने एक बार फिर एक मवेशी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, जिसके बाद गांव वाले लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े। हालांकि भेड़िया खेत में भाग गया, लेकिन हमले में मवेशी की मौत हो गई। पिछले 10 दिनों में यह भेड़िया कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में जुटी है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी वह पकड़ से बाहर है। हालात यह हैं कि अब गांव वाले खुद ही लाठी-डंडे लेकर अपने गांव की पहरेदारी कर रहे हैं।