Bahraich Encounter: रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा का बड़ा आरोप | Ram Gopal Mishra
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Oct 2024 10:01 AM (IST)
यूपी के बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने दो आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोली ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है और एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को पैर में गोली मारकर एनकाउंटर का नाटक किया है। रोली ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उन्हें सही न्याय मिलना चाहिए। इस मामले ने स्थानीय समुदाय में गुस्सा पैदा किया है और रोली के समर्थन में कई लोग उठ खड़े हुए हैं। प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।