Baghpat Viral Video: दबंगों ने महिला को पीटा, शिकायत के बाद भी NO ACTION!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 12:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहाँ दबंगों ने सरेआम एक महिला के साथ मारपीट की. यह घटना सराय कस्बे की बताई जा रही है. मारपीट का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं के बीच मामूली कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुँच गई. इसी दौरान एक युवक ने महिला को पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.