Bageshwar Dham Accident: छतरपुर में बड़ा हादसा, एक मौत | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 09:18 AM (IST)
छतरपुर के बाबा बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हुआ है। तेज बारिश के कारण एक ढाबे की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में कई श्रद्धालु आ गए। इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि दस लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल श्रद्धालु बिहार और कोलकाता के रहने वाले हैं। यह घटना आज सुबह तेज बारिश के दौरान हुई, जब श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए ढाबे में रुके थे। दीवार गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस बीच, बाबा बागेश्वर ने अपने श्रद्धालुओं से गुरु पूर्णिमा पर घर पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 'गुरु पूर्णिमा घर पर ही मनाए।' यह अपील धाम पर बढ़ती भीड़ और बारिश की स्थिति को देखते हुए की गई है।