Badrinath : चीन सीमा से सटे माणा गांव को लेकर PM Modi ने साझा की अपनी पुरानी यादें
ABP News Bureau | 21 Oct 2022 03:34 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद भारत-चीन सीमा सटे माणा गांव पहुंचे. यहां वह सरस मेले में गए और स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने माणा गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाबा के सानिध्य में, बाबा के आदेश से पिछली बार जब आया था तो कुछ शब्द मेरे मुंह से निकले थे वो शब्द मेरे नहीं थे, लेकिन यूं ही निकल गया था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. मुझे विश्वास है कि इन शब्दों पर बाबा का निरंतर आशीर्वाद बना रहेगा.